in ,

भाकपा प्रत्याशी अरविंद सेन यादव ने दाखिल किया नामांकन

कहा- मौजूदा सरकार ने गरीबों, किसानों नवजवानों समेत सभी वर्गों को किया निराश


अयोध्या। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अरविंद सेन यादव ने पार्टी के जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी तथा वरिष्ठ नेता सूर्य कांत पाण्डेय के नेतृत्व में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार गरीबों, किसानों, मजदूरों, छात्रों, नवजवानों समेत सभी वर्गों को निराश किया है। मोदी के दस वर्षों के कार्यकाल में देश सभी मोर्चों पर सैकड़ों साल पीछे ढकेल दिया है। पार्टी के जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि फैजाबाद संसदीय क्षेत्र से भाकपा के जीतने से विश्व पटल पर दक्षिण पंथी ताकतों को सीख मिलेगी तथा तानाशाही पर पाबंदी लगेगी।

उन्होंने कहा कि भाकपा की जड़ें मजबूत है और उसे इस चुनाव में इसका फायदा मिलेगा। अयोध्या विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी रहे वरिष्ठ नेता सूर्य कांत पाण्डेय ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी आचार-संहिता का उलंघन करके चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं। चुनाव आयोग का सत्ता दल पर कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में सरकार ने भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इतिहास में यह सरकार भ्रष्टतम सरकार में दर्ज की जाएगी।

नामांकन के अवसर पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रामतीरथ पाठक, पूर्व प्रमुख राम लल्लन कोरी, उदयचंद यादव, अयोध्या प्रसाद तिवारी, रामजी राम यादव, बद्रीनाथ यादव, माकपा के जिला सचिव अशोक यादव,मयाराम वर्मा, विनोद सिंह,अजय राज, सुरेश इंसान, शिवम् यादव,लईक अहमद, गोविंद कुमार, सिकंदर यादव, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

नामाकंन के सातवें दिन 04 प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों द्वारा 01-01 सेट नामांकन फार्म जमा किया गया

अयोध्या। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पंचम चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों द्वारा नामांकन की कार्यवाही  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 26 अप्रैल 2024 से की जा रही है, जिसके क्रम में आज 02 मई 2024 को 54-फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों यथा- अरविन्द सेन (कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया) ने 01 सेट में, जगत सिंह (अखिल भारतीय कल्याण दल) ने 01 सेट में, राजीत राम (भारतीय जन जन पार्टी) ने 01 सेट में, लाल मणि (निर्दलीय) ने 01 सेट में, अश्वनी कुमार पांडेय (लोकतांत्रिक लोकराज्यम पार्टी) ने 02 सेट में, अरुण कुमार (निर्दलीय) ने 01 सेट में, अनिल कुमार उर्फ अनिल कुमार रावत (राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी) ने 01 सेट में, कंचन (मौलिक अधिकार पार्टी) ने 01 सेट में, पवन कुमार तिवारी (निर्दलीय) ने 01 सेट में, सच्चिदानंद (बहुजन समाज पार्टी) ने 02 सेट में तथा फरीद सलमानी (बहुजन मुक्ति पार्टी) ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी  नितीश कुमार ने बताया कि आज 04 प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों द्वारा 01-01 सेट नामांकन फार्म लिये। इस प्रकार अभी तक विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा कुल 50 सेट नामांकन पत्र लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 54 लोकसभा फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन कक्ष में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह कार्य समाप्ति तक नामांकन सम्बंधी कार्यवाही की गयी। इस दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफिसर उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार पांडेय सहित नामांकन एवं अन्य चुनावी प्रक्रिया में लगे अधिकारीगण मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, शव को कुएं में फेंका

What do you think?

Written by Next Khabar Team

अवध विवि में प्रवेश के लिए शुरू हुआ आनलाइन आवेदन

हाइवे के किनारे दिन दहाड़े झाड़ियों में जलता मिला शव