-चार निजी अस्पतालों में की गयी व्यवस्था, प्रशासन देगा आक्सीजन
अयोध्या। कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज अब प्राइवेट अस्पतालों में भी शुरू हो गया है। सीएमओ डा. घनश्याम सिंह ने बताया कि जनपद के दो प्राइवेट अस्पतालों में अभी इलाज शुरू हुआ है इसमें चिरंजीव व जगत हास्पिटल शामिल है। चिरंजीव हास्पिटल में करीब 40 मरीज और जगह हास्पिटल में 20 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इसके अलावां उन्होंने बताया कि आनन्द हास्पिटल व निर्मला हास्पिटल से बात हुई यहां भी जल्द इलाज शुरू होने की उम्मीद है।
जो सरकार ने इसके लिए रेट निर्धारित किया है उसी रेट के आधार पर प्राइवेट अस्पतालों को भुगतना करना होगा इन्हें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मरीजों के अधार पर आक्सीजन उपलब्ध करायी जायेगी।
वहीं बुधवार को भी जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह के साथ राजर्षि दशरथ राज्य चिकित्सा महाविद्यालय/ कोविड एल-2 चिकित्सालय दर्शन नगर का निरीक्षण किया विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों को ससमय बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं एवं परामर्श उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सकों को वार्ड का भ्रमण कर प्रत्येक मरीज का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने के दिए निर्देश।