अयोध्या। बीकापुर विधानसभा अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा देवकली माफी का मजरा करौंदिया में लगी आग से 20 दलित वह ब्राह्मण परिवारों की गृहस्थी पूरी तरीके से जलकर राख हो गई अग्निकांड की खबर मिलते ही समाजसेवी राजन पाण्डेय ने अपने पुत्र अंकित और अर्पित को भेजकर सभी पीड़ित परिवारों को दरी चद्दर व एक-एक हजार की त्वरित राहत सहायता राशि उपलब्ध कराई। उन्होंने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि वह और उनका परिवार आपके साथ है।
अग्नि पीड़ितों को समाजसेवी ने पहुंचाई मदद
7