अयोध्या। सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने जिले के बीकापुर ब्लाक में पहुंपी व हरिंग्टनगंज ब्लाक के शाहगंज धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की कमी नहीं मिली। मंत्री ने मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगो से क्रय केन्द्रों के वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि सभी क्रय केन्द्रों पर धान खरीदने के निर्देश जारी किये गये है। 72 घंटे के भीतर किसानों के खाते में भुगतान पहुंचाने के लिए कहा गया है। इसके निरीक्षण के लिए मण्डल स्तर पर टीमें गठित की गयी है। निरीक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगो ने दोनो क्रय केन्द्रों को संतोषजनक बताया। जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से किसानों के चेहरे खुशहाल हुए है। योजनाओं के द्वारा किसानों की आय को दुगना करने का प्रयास किया जा रहा है। किसानों को उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए सरकार कटिबद्ध है। सहकारी बैंक के सभापति धमेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू ने कहा कि सरकार द्वारा कृषि हितों को लेकर लिये गये फैसलों से किसानों में उत्साह का माहौल है। किसानों के जीवन स्तर को विकसित करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाये है। इस अवसर पर इन्द्रसेन सिंह, अनिल उपाध्याय, मोनू पाण्डेय, विष्णु गुप्ता, जंग बहादुर तिवारी, गोमती प्रसाद तिवारी, सुखराम भारती, राघवेन्द्र पाण्डेय, चन्द्रह््रास सिंह मौजूद रहे।
सहकारिता मंत्री ने धान क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण
9