अयोध्या। यूपी के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने जिले के निजी होटल में भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान किसानों की समस्याओं के विषय में चर्चा हुई।
सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि धान क्रय केन्द्रो पर किसानों के धान को समय से खरीदा जाय। सभी धान केन्द्र सुचारु रुप से चलना चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। किसानों को उनकी उपज का पूरा भुगतान समय पर होना चाहिए और इसके लिए योगी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है अधिकारी संगठन के लोगों के साथ बैठकर इसकी रणनीति तैयार करेंगे और युद्ध स्तर पर धान क्रय किया जाना चाहिए। सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में कई योजनाओं की शुरुवात की है। सरकार की प्राथमिकताओं में किसानों का विकास है। जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने कहा कि सरकार ने किसानों व समग्र कृषि क्षेत्र के विकास हेतु कई कदम उठाये है। सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से किसानों की आय में वृद्धि हुई है। किसानो को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले इसके लिए कई कदम उठाये गये है। किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि खाद्यान्न में रिकार्ड तोड़ उत्पादन का श्रेय केन्द्र व राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों को जाता है। सरकार कृषि को आधुनिक संसाधनों से युक्त व विकसित करने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। किसानो की आय में बढ़ोत्तरी हुई है। जिससे किसानों में उत्साह है।
धान क्रय केंद्रों पर लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : मुकुट बिहारी
4
previous post