अयोध्या। रोटरी क्लब ग्रेटर फैजाबाद द्वारा अयोध्या राम घाट स्थित महिला वृद्धा आश्रम माईवाडा में 20 रजाईयां प्रदान की गई। यहाँ पर सबसे पहले वयोवृद्ध श्यामदासी को उनके पास उनके कक्ष में जाकर कार्यक्रम संयोजक रो. जय आहूजा ने रजाई भेंट की। आश्रम की देख रेख करने वाली महंत कृष्णदासी ने बताया कि आश्रम में असहाय एवं वृद्ध महिलाए रहती हैं जो अभाव ग्रस्त हैं, रजाई वितरण पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया एवं क्लब को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर रोटेरियन पूर्व अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब ग्रेटर द्वारा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी कई सामाजिक कार्य किये हैं और आगे भी किये जाते रहेंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष अमित अग्रवाल, सचिव हिमांशु कंसल, राहुल केसरवानी, जय आहूजा, सुनील माखेजा, मुकेश अग्रवाल, पियूष सिंघल, नीरज सिंघल, संजय मित्तल, ललित बंसल, रितेश गोयल, अरविंद अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, दीपक मेहरोत्रा, अनुराग वैश्य उपस्थित थे।
4