-ईओ ने कहा मानक के अनुरूप होगा नाली का निर्माण कार्य
सोहावल। नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज से बनवाई जा रही नाली के निर्माण में लगाए जा रहे हैं पीले ईटों को लेकर उप- जिलाधिकारी तक की गयी शिकायत पर निर्माण करा रहे ठेकेदार को बैकफुट पर आना ही पड़ा। ठेकेदार ने वृहस्पतिवार को अपने द्वारा बनवाई गई मानक विहीन नाली को तोड़वाकर ईट मौके से हटा दिया। गौरतलब है कि नगर पंचायत में भ्रष्टाचार को लेकर पिछले तीन दिनों में व्यापक हलचल मची थी।
ठेकेदार और शिकायतकर्ता सभासद के बीच हुई नोक झोंक के साथ नगर पंचायत के ईओ पर कल भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया जा रहा था। नगर पंचायत के योग सचिन पटेल ने बताया अधिकारियों पर मिली भगत का लगाया जा रहा आरोप बी बुनियाद है। जांच पड़ताल में निर्माण सही नहीं मिला तो सम्बंधित ठेकेदार को बुलाकर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया गया।