8 फरवरी को केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी की जीआईसी में होनी है सभा
तैयारियों में जुटी भाजपा, सांसद लल्लू सिंह ने बीकापुर में की बैठक
अयोध्या। भाजपा ने जीआईसी के मैदान में केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी के 8 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां प्रारम्भ कर दी गयी है। इस दौरान सरयू पर वैराज, अयोध्या से काशी फोरलेन, चौरासी कोसी परिक्रमा, सहादतगंज से नया घाट बाईपास का सौन्दयीकरण व रामवनगमन मार्ग के साथ अयोध्या रिंग रोड़ की आधारशिला रखी जायेगी। आयोजन में 25 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसको लेकर बीकापुर के लुफ्ताबाद में सांसद लल्लू सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन हुआ।
सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार अयोध्या में पयर्टन के विकास के लिए कटिबद्ध है। विकास के माध्यम से अयोध्या को विश्व पयर्टन के मानचित्र पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। पयर्टन के विकसित होने से यहां रोजगार सृजन होगा। 6 परियोजनाओं की आधारशिला यहां के विकास में मजबूत कड़ी साबित होगी। इस ऐतिहासिक क्षण की साक्षी आम जनता बने इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। भाजपा मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठको का दौर जारी है। आने वाले दिनों पूरे शहर को बैनर होडिंग से पाट दिया जायेगा। इस अवसर पर इन्द्रसेन सिंह, डा विजय बहादुर तिवारी, राजन पाण्डेय, शिवकुमार सिंह, बलवंत सिंह, शिवम सिंह, भरत श्रीवास्तव, पवन चौरसिया, राम बहादुर, गोमती तिवारी, सूर्य प्रकाश गुड्डू मौजूद रहे।