अयोध्या। नये वर्ष के मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी पार्क व शहीद उद्यान पार्क सहित शहर के विभिन्न पार्कों पर जाकर वहां साफ-सफाई कर नया वर्ष मनाया, इस मौके पर कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सदस्य प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा देश की आजादी में जिन महापुरुषों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया असली मायने में वहीं तथा उनकी विचारधारा समाज को नई दिशा देने में महती भूमिका अदा कर सकती है। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने कहा समाज में महापुरुषों के द्वारा किए गए योगदान से प्रेरणा लेकर देश के प्रति सर्वस्व न्योछावर करने की भावनाओं को जागृत किया जा सकता है! कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक व पीसीसी सदस्य महानगर प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने कहा जब हम किसी महापुरुष के प्रति आदर का भाव प्रकट करते हैं तब हमें उसके किए गए कार्यों को अवलोकनार्थ करते हैं इससे उस महापुरुष के प्रति देश एवं समाज के प्रति किए गए कार्यों से परिचित होते हैं आज देश की आजादी पर हम फक्र करते हैं यह देन इन्हीं महापुरुषों की है! इस मौके पर उपस्थित प्रमुख लोगों में पूर्व विधायक माधव प्रसाद ,एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा ,पीसीसी सदस्य चेत नारायण सिंह, बृजेश सिंह चौहान ,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के मंसाराम यादव ,दलित प्रकोष्ठ के रामकरण कोरी ,श्रीनिवास शास्त्री पोद्दार, मोहम्मद दानिश जिया, अशोक कनौजिया, भीम शुक्ला, अवधेश तिवारी ,चंचल सोनकर, राकेश मौर्या आदि प्रमुख लोग थे!
0