मजदूरों में वितरित की मिठाई, हुई विचार गोष्ठी
अयोध्या। जिला एवं महानगर कांग्रेस जनों ने यूपी चैयरपर्सन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के 72 वें जन्मदिवस को पूरे हर्षोल्लास के साथ मना कर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की, कांग्रेस जनों ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा की अगुवाई में चौक घंटाघर पर सैकड़ों मजदूरों को मिष्ठान वितरित कर अपनी खुशियों का इजहार किया ,इस दौरान सोनिया गांधी जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाए गए। उक्त कार्यक्रम के पश्चात कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा व संचालन जिला उपाध्यक्ष व प्रवक्ता शीतला पाठक ने किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह ने सोनिया गांधी को इस देश की महान नेता बताया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने सोनिया गांधी को त्याग एवं बलिदान का प्रतिरूप बताया । जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष व प्रवक्ता शीतला पाठक तथा पीसीसी सदस्य एवं महानगर प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने सोनिया गांधी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान उपस्थित कांग्रेस जनों से करते हुए कहा आज एक छोटी कुर्सी को प्राप्त करने के लिए लोग कुछ भी करने को आतुर दिखाई पड़ रहे हैं ऐसे में सोनिया गांधी द्वारा हिंदुस्तान की प्रधानमंत्री जैसी सर्वोच्च कुर्सी को त्याग कर हिंदुस्तान के सामने एक मिसाल कायम किया। गोष्टी को संबोधित करने वाले प्रमुख लोगों में एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, पूर्व शहर अध्यक्ष क्रमशः नाजिम हुसैन, जगदीश श्रीवास्तव ,मोहम्मद अख्तर सिद्दीकी ,ज़िला महासचिव अकबर अली मेजर,शिक्षक नेता राम अनुज तिवारी,उपाध्यक्ष बजरंग सिंह,पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चौहान,पिछड़ा वर्ग विभाग अध्यक्ष मंशा राम यादव,युवक कांग्रेस के रणजीत सिंह ,मोहम्मद अहमद टीटू,सीतामढ़ी पांडे,शालिनी पांडे, संगीता सोनकर, दयावती, पुष्पा ,अशोक कनौजिया, श्रीनिवास शास्त्री पोद्दार, धर्मेंद्र सिंह फास्टर, मुस्लिम शेख ,अवधेश तिवारी, चंचल सोनकर, रामसागर रावत ,उसी उल्लाह, वाजिद अली ,बलराम मौर्य ,पिंटू वर्मा ,नंद कुमार सोनकर आदि प्रमुख लोग थे।