कांग्रेसियों ने मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

राहगीरों को मिष्ठान वितरित कर पिलाया पानी

फैजाबाद। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नौजवानों की प्रेरणा राहुल गांधी के 48वें जन्मदिवस पर कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर केक काटकर राहगीरों को मिष्ठान वितरण कर उन्हें पानी पिलाया गया इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा कमला नेहरू भवन के समक्ष मिष्ठान वितरित कर पानी पिलाने की व्यवस्था की गई जिसका शुभारंभ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने राहगीरों को मिष्ठान वितरित कर अपने हाथों से पानी पिलाया इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल खत्री ने कहा भारत देश नौजवानों का देश है और जब तक इस देश का प्रधानमंत्री नौजवानों का प्रेरणा स्रोत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी जी नहीं बनते तब तक देश में नौजवानों के लिए रोजगार किसानों को उनके समस्याओं का हल तथा व्यापारियों के हितों की रक्षा करना नामुमकिन है इसलिए कांग्रेस जनों को आगे आकर 2019 के चुनाव में राहुल गांधी को मजबूती प्रदान करते हुए हिंदुस्तान की बागडोर सौंपने को आगे आना होगा इस अवसर पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय पर केक काटकर एक दूसरे को खिलाते हुए जश्न मनाया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा प्रदेश सचिव सुनील पाठक जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता शीतला पाठक पीसीसी सदस्य एवं शहर कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने राहुल गांधी को हिंदुस्तान के नौजवानों के लिए एक सच्चा दोस्त बताते हुए कहां आज हिंदुस्तान में युवा प्रधानमंत्री की जरूरत है ऐसे में इस देश के राजनेताओं में सबसे युवा तेज तर्रार नौजवानों के लिए संघर्ष करने वाला एकमात्र नेता माननीय राहुल गांधी जी ही है जो युवा होने के साथ-साथ युवा भारत की कल्पना को साकार करने का दम भी रखते हैं ए आई सी सी सदस्य उग्रसेन मिश्रा महानगर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मंसाराम यादव पूर्व प्रदेश सचिव इकबाल मुस्तफा सुनील कृष्ण गौतम मजदूर नेता ैच् चैबे ने राहुल गांधी के जन्मदिवस पर उन्हें इस देश का मजबूत नेता बताया तथा 2019 में सशक्त भारत के निर्माण के लिए उनकी ताजपोशी के लिए कांग्रेस जनों को आगे आने की अपील किया इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में ए आई सी सी सी सदस्य के के सिन्हा शैलेंद्र मणि पांडे बृजेश सिंह चैहान युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष करण त्रिपाठी उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष श्रीनिवास शास्त्री पोद्दार संतोष तिवारीपूर्व जिला पंचायत सदस्य कर्म राज यादव छात्र संगठन के मोहम्मद शाहनवाज खान मोहम्मद दानिश जिया मनीष राय राम बकस रावत संजीव कुमार चैहान धर्मेंद्र सिंह फास्टर धीरेंद्र सिंह बबलू जफर हसन मंसूर खान उमेश उपाध्याय सुधीर कुमार अवधेश तिवारी अवध किशोर तिवारी सुधीर प्रदीप नीलम कोरी सुनील कोरी अशोक राम आदि लोग रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya