भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचायेंगे कांग्रेसी : सुनील पाठक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। कांग्रेस के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक ने कहा है कि युवाओं को पार्टी से जोड़ कर आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता होगी, इसके लिए उन्होंने बड़ी तादात में छात्र राजनीति के साथियों से संपर्क साधा है ,व्यापारियों और मजदूरों से भी संपर्क किया जा रहा है । जल्द ही लोग कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रदेश कांग्रेश अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री के मार्गदर्शन में महानगर क्षेत्र में कांग्रेस का मजबूत ढांचा खड़ा करना उनका लक्ष्य है, वह कमला नेहरू भवन पर पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की नाकामियों को महानगर क्षेत्र में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा, ताकि वह नाकाम सरकार से निजात दिलाने के लिए कांग्रेस के पक्ष में खड़े हो! पाठक ने कहा भाजपा सरकार बनने के बाद पटरी दुकानदारों एवं छोटे व्यापारियों का उत्पीड़न बढ़ गया है, नगर में पार्किंग की समस्या काफी बड़ी है यहां महिलाओं के लिए प्रसाधन का अभाव है, नगर में पेयजल व्यवस्था बदहाल है, गलियां और नालियों की व्यवस्था दुरुस्त करने में नगर निगम प्रशासन नाकाम रहा है, इसके लिए एक बड़ा आंदोलन नगर निगम के खिलाफ करने की जरूरत है! उन्होंने कहा कि शहर की आभा को देश और दुनिया में लाने के मामले में यह उचित कदम का समर्थन करेंगे इसके लिए गुलाब बाड़ी, बेगम मकबरा ,विभीषण कुंड,सीस पैगंबर, जालपा देवी, पाटेश्वरी देवी मंदिर समेत सभी स्थलों के कायाकल्प को लेकर भी समय समय पर आंदोलन करेंगे। श्री पाठक ने कहा महा पालिका द्वारा टेक्स असेसमेंट के नाम पर की जा रही मनमानी के खिलाफ आर-पार निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे! इस मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष रामदास बर्मा ,जिला प्रवक्ता शीतला पाठक ,उग्रसेन मिश्रा ,पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चौहान ,जिला महामंत्री प्रवीण श्रीवास्तव, सुनील कृष्ण गौतम, आनंद तिवारी दीपू ,अखिलेश तिवारी शास्त्री, सुनील कुमार, रामकरण बाबू, बसंत मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya