अयोध्या। रायबरेली में सदर विधायक अदिति सिंह सहित कांग्रेसजनों पर हुए प्राणघातक हमले को लेकर जिला कांग्रेशध् महानगर कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने किया व संचालन महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक ने किया। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर विधायक आदिति सिंह व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर किए गए प्राणघातक हमले के दोषियों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई !श्री पाठक ने बताया साथ में चेतावनी भी दी गई कि 24 घंटे के अंदर संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होंगे! बैठक में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा भाजपा का दमनकारी चेहरा रायबरेली में देखने को मिला, जब भाजपा सरकार में विधायक नहीं सुरक्षित हो सकता है तो आम जनता की क्या मिसाल। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में योगी सरकार के इशारे पर गुंडे खुले छोड़ दिए गए, जिस पर पूरी तरीके से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी नाथ का आशीर्वाद प्राप्त है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामदास बर्मा व महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को अपराध को बढ़ावा देने वाली सरकार बताया और कहा इस सरकार में चाहे विधायक हो चाहे नेता हो चाहे उच्च अधिकारी हो कोई सुरक्षित नहीं है !जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में पूर्व शहर अध्यक्ष नाजिम हुसैन, जगदीश श्रीवास्तव, महेश वर्मा ,फ्लावर नकवी , प्रवीण श्रीवास्तव ,मोहम्मद दानिश जिया, मंसाराम यादव, आरीफ आब्दी ,रामकुमार ओझा ,बजरंग बहादुर सिंह ,रंजीत सोनकर ,हजारी प्रसाद आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
रायबरेली में हुए प्राणघातक हमले को लेकर कांग्रेस ने जताया आक्रोश
40
previous post