अयोध्या। कांग्रेसजनों ने रसोई गैस के दामों में एकदम से 144.5 बढ़ोत्तरी कर सामान्य आदमी एवं गृहणियों के बजट पर डाका डालने से आक्रोशित होकर जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी अयोध्या के प्रतिनिधि के रूप में आए तहसीलदार सदर परमेश कुमार सोनकर को सौंपा। प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति से केंद्र की भाजपा सरकार को निर्देशित कर गरीबों महिलाओं के हित में उक्त रसोई गैसों के दामों में की गई बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग की है इसके पूर्व पश्चिम लोगों को संबोधित करते हुए आभा कांग्रेस के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा भाजपा सरकार ने 1 वर्ष में रसोई गैसों के दामों में घ्200 की बढ़ोतरी करके गरीबों की कमर तोड़ दी है इसका जवाब देश की जनता इन्हें आने वाले दिनों में देगी। जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब डीजल पेट्रोल रसोई गैस के दामों में कमी हो रही है ऐसे में भाजपा की केंद्र सरकार कैसे देश में रसोई गैस डीजल पेट्रोल के दामों में वृद्धि कर रही है इसका जवाब ही नहीं देश की जनता को देना होगा। पूर्व महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक ने कहा भाजपा की सरकारें आम आदमी पर महंगाई का बोझ दिनों दिन डालती जा रही हैं जिससे लोग पिस रहें हैं और अब रसोई गैस के दामों में 5 साल की सबसे बड़ी वृद्धि से जनमानस आवाक है ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रुप से एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा,पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ,महानगर उपाध्यक्ष उमेश उपाध्याय,अल्पसंख्यक विभाग जिला अध्यक्ष अजमल खलील,सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा,अनिल तिवारी,विजय पाण्डेय,अशोक कुमार राय,दिनेश यादव,कमलेश यादव,मोहम्मद मुशीर उर्फ चांद,प्रवीण श्रीवास्तव,डॉ विनोद गुप्ता,अब्दुल हकीम,विनोद यादव,प्रेम कुमार पाण्डेय,अवधेश तिवारी,अमरजीत रावत,साजिद खान,रामनाथ यादव,चंचल सोनकर,राकेश यादव,वीरेंद्र सैनी आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
रसोई गैस के दामों में हुई वृद्धि पर बिफरे कांग्रेसी
41