भाजपा नेता डा. सुधीर पाण्डेय समर्थकों सहित कांग्रेस में शामिल
अयोध्या। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सर्वधर्म सम्भाव के तहत काम किया है तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी कांग्रेस को मुक्त कराने की बात करने वाले स्वयं मुक्त हो गए और कांग्रेसी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं शुभचिंतकों की बदौलत जमी रही दिनों दिन लोगों का पार्टी से जुड़ाव यह साबित कर रहा है कि झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने वाले आपसी प्रेम सौहार्द बिगाड़ने वालों के दिन लग गए लोगों ने कांग्रेस को अपनाने का मन बना लिया है। उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह ने कमला नेहरू भवन में भाजपा के डॉ. सुधीर कुमार पांडे की अगुवाई में शामिल होने वाले दर्जनों लोगों से कही कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ. रविकांत श्रीवास्तव ने किया तथा संचालन महानगर उपाध्यक्ष मंशाराम यादव ने किया। श्री सिंह ने कांग्रेस में शामिल लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस उनके मान सम्मान का हमेशा ख्याल रखेगा कांग्रेस में शामिल होने वाले प्रमुख रूप से डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. अमर शर्मा डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अनिल गुप्ता, डॉ. रामजन्म वर्मा, डॉ. मनोज तिवारी, डीएन वर्मा, डॉ. रामजी सैनी, मोहम्मद रफी, डॉ. सुजीत निषाद थे। इस अवसर पर शामिल होने वाले लोगों की अगुवाई कर रहे डॉ. सुधीर पांडे ने कहा कांग्रेस पार्टी ही ऐसी पार्टी है जिसमें सभी के लिए स्थान हैं और सभी के विकास कि सोचती है भाजपा की कथनी करनी के अंतर से ही हमें मजबूत हो कर कांग्रेस जैसी ऐतिहासिक पार्टी का झंडा थाम ना पढ़ा इसी झंडे के तले राहुल गांधी को देश के प्रधानमंत्री व डॉ. निर्मल खत्री को फैजाबाद का सांसद बना कर ही दम लेंगें इस अवसर पर पीसीसी सदस्य नाज़िम हुसैन पूर्व जिलाअध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी प्रभात शर्मा जावेद अहमद चंचल सोनकर संजय वर्मा संतोष तिवारी आदि मौजूद रहे।