गला कटा महिला का मिला शव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

घटनास्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी पुलिस पहुंचे

तारुन । थाना क्षेत्र के तारुन दर्शनगर मार्ग पर जयसिंहमऊ गाँव के किनारे स्थित बड़ा जंगल मे शनिवार दोपहर एक महिला की लाश पायीं गई। महिला की उम्र करीब 30 वर्ष जिसकी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्त्या की गई हैं। जिस स्थल पर लाश अर्धनग्न अवस्था मे पड़ी थी उससे दुष्कर्म करने की आशंका जताई जा रही हैं ।लाश के निकट चाकू,शराब व पानी की बोतल, प्लास्टिक का गिलास पाया गया तथा सिगरेट पीने की पुष्टि की गई है।लाश के बगल पड़े एक छोटी सी पर्स पुलिस को मिली हैं। जिसमे आधार कार्ड पाया गया।आधार कार्ड पर बबिता पत्नी भगवानदास ग्राम इब्राहिमपुर थाना कोठी जिला बाराबंकी लिखा हुआ। जिसके बाद तारुन पुलिस ने बाराबंकी पुलिस की घटना की जानकारी दी। मृतक महिला के हाथ मे उसके पति भगवानदास का नाम गोदा गया है। दूसरे जिले में इस घटना के बाद से दोनो जिलों की पुलिस उलझ गई हैं।घटना स्थल पर एस एस पी जोगेंद्र कुमार ,एस पी देहात संजय कुमार ,सी ओ बीकापुर अरबिंद चौरसिया पहुँचकर बारीकी से जांच पड़ताल की तथा जंगल के कुछ हिस्से में पुलिस बल के साथ काम्बिंग कर अन्य बिंदुओं को भी खंगाला। 
बताया गया कि इस घटना स्थल के बगल स्थित एक तालाब में लगभग डेढ़ दशक पहले दिवाली की रात में तंत्र मंत्र के चक्कर मे जयसिंहमऊ गाँव के एक युवक की भी एक वनमानुष ने हत्त्या कर दी थी । युवती के लाश मिलने की जानकारी शनिवार की दोपहर 11 बजे के बाद हुई। बताया गया कि घटना स्थल के बगल नंदापुर गाँव के बनराजा बस्ती के बच्चे उसी रास्ते से गुजर रहे थे तो युवती की लाश देखकर हल्ला मचाते घर वापस चले गये और परिजनों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद वनराजा बस्ती की महिलाये वहां पहुँची तो देखा कि युवती का शव गला रेता हुवा पड़ा था। युवती सलवार सूट व स्वेटर मोजा पहने थी। उसके शरीर के कपड़े अस्त व्यस्त थे और युवती अर्धनग्न अवस्था पड़ी थी।घटना के बाद डॉग स्क्वायड तथा फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँच गहन जांच पड़ताल की। घटना की जानकारी होते ही कईँ गाँवो के हजारों लोग इकट्ठा ही गये।एस एस पी जोगेंद्र कुमार ने पारिवारिक बिबाद की भी आशंका जताई है लेकिन उन्होंने कहा कि दूसरे जिले से आकर घटना यहां करना कोई गंभीर मामला हो सकता है ।प्रकरण की हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल कराई जा रही है।थानाध्यक्ष रिकेश सिंह ने बताया कि हत्त्या का मुकदमा दर्ज कर लाश पी एम के लिए भेज दी गई ।युवती के साथ दुष्कर्म करने की संभावना जताई है ।पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म हुआ हैं ,कि नही इसका खुलासा हो सकेगा ।उन्होंने दावा किया कि शीघ्र ही पुलिस हत्या रोपियो तक पहुँच जाएगी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya