एमएलसी लीलावती कुशवाहा को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। फार्मासिस्ट फाउंडेशन शाखा द्वारा प्रेस क्लब में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर एमएलसी लीलावती कुशवाहा ,विशिष्ट अतिथि के तौर पर औषधि अधिकारी अयोध्या मंडल संजीव चौरसिया तथा चीफ फार्मेसिस्ट जिला अस्पताल उपस्थित रहे ।सम्मेलन में वक्ताओं ने अपने विचार रखें। जिसमें मुख्य रूप से समाज में फार्मासिस्ट के योगदान और उनके महत्व की चर्चा की गई। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे फार्मासिस्ट फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने दो सूत्रीय मांगों को एमएलसी लीलावती कुशवाहा के समक्ष रखा तथा उक्त मांगों को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान उठाने का आग्रह किया। जिसको लीलावती ने पुरजोर समर्थन के साथ विधानसभा में रखने और फॉर्मासिस्टों की मांगों को सरकार के सामने रखकर जनहित में इस को पूरा करवाने का आश्वासन दिया । सम्मेलन में मुख्य रूप से फैजाबाद मंडल के मंडल अध्यक्ष नवीन वर्मा, जिलाध्यक्ष विष्णु दुबे ,फार्मासिस्ट फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश सिंह ,प्रदीप पांडेय, विनीत भारती ,सुशील दुबे, सहित दर्जनों फार्मासिस्ट उपस्थित रहे ।