अयोध्या। कांग्रेस ने हमेशा किसानों ,गरीबों के लिए काम किया ,भाजपा द्वारा किसानों के भूमि अधिग्रहण बिल की वापसी हमारे नेता राहुल गांधी के संघर्षों के बदौलत हुआ, जिसके तहत आज किसानों की अधिग्रहण जमीन की कीमत चार गुना मिल रही है। इसी प्रकार गरीबों के लिए दो रुपए किलो गेहूं और तीन रुपए चावल की व्यवस्था कांग्रेस ने करायी। उक्त बातें पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने सोहावल ब्लाक के बरई खुर्द में जिला महासचिव दीपचंद सिंह ,जिला सचिव रुद्र प्रताप सिंह द्वारा आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में कहीं। श्री खत्री ने कहा भाजपा केवल पूंजीपतियों के हित के लिए काम करती है यही कारण है हिंदुस्तान के पूंजी पतियों की पूंजी कई गुना बढ़ गई ,और गरीब किसान दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हो गया है ,यह भाजपा की नीतियों का परिणाम है। श्री खत्री ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया की भाजपा के झूठ फरेब को आम जनमानस को अवगत कराते हुए कांग्रेश द्वारा जनहित में किए गए विकास कार्यों से अवगत कराएं। उन्होंने बूथ स्तर पर कांग्रेस की मजबूती पर ध्यान देने की बात कही और कहा जब तक बूथ स्तर का कार्यकर्ता मजबूत नहीं होगा तब तक पार्टी की मजबूती नहीं हो सकती। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक के अनुसार बूथ स्तरीय बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में आदिल तिवारी, बाल गोविंद वर्मा अनूप वर्मा, जमीर हसन, रणजीत सिंह, राम केवल निषाद कुमेल हैदर ,महेंद्र सिंह, राम केवल सिंह ,राकेश कुमार रावत ,रमन सिंह, विमल सिंह, सनी सिंह ,जग प्रसाद रावत ,पवन कुमार मिश्रा ,दीपक साहू ,सुजीत रावत, सहित जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामदास वर्मा ,एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह ,मनीष राय अनूप मिश्रा ,मनीष रावत आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad INCIndia डा.निर्मल खत्री
Check Also
बीमा सखी योजना प्रारम्भ पर महिलाओं ने आत्मनिर्भर बनने का लिया संकल्प
-भारतीय जीवन बीमा निगम के मण्डल कार्यालय फैजाबाद में 250 महिलाओ ने प्रधानमंत्री को लाइव …