कर्मचारियों को चार माह से नहीं मिला है वेतन
अयोध्या। सिल्वरटेक एनआईसीई हास्पिटल द्वारा जिला चिकित्सालय में संचालित कम्प्यूटराइज मरीज पर्ची व बीएसटी आदि का बनना एक हप्ते से ठप्प हो गया है। इस कार्य में लगे एक सुपरवाइजर व 9 कम्प्यूटर आॅपरेटर को बीते चार माह से वेतन नहीं मिला है जिससे उनका और उनके परिवार के लोग आर्थिक तंगी में आ गये हैं। सूत्रों की माने तो लगभग आठ महीने पहले तत्कालीन कार्यवाहक सीएमएस डा. हरिओम श्रीवास्तव ने कम्प्यूटराइज मरीज पर्ची का कार्य आरम्भ कराया था बीते जून माह तक मरीजों को पर्ची कम्प्यूटर से बनाकर दी जाती रही। मौजूदा सीएमएस डा. अशोक कुमार राय ने कार्यभार ग्रहण करते ही कम्प्यूटर द्वारा पर्ची बनाने व अन्य कार्य पर रोंक लगा दिया। बताया जाता है कि कम्पनी की टीम जब जिला चिकित्सालय राजधानी लखनऊ ये आयी तो सीएमएस डा. राय ने उन्हें अपमानित किया और भगा दिया। पीड़ितों का कहना है कि इस सम्बन्ध में एनएचएम के आलाधिकारियों से लिखित शिकायत की जा चुकी है।