-मिल्कीपुर में सांसद मेधा सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अयोध्या। सांसद मेधा सांस्कृतिक प्रतियोगिता का अयोजन विकास खण्ड मिल्कीपुर में आयोजित किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों छात्र- छात्राओं को सांसद लल्लू सिंह व आयोजन समिति के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता हमें सफलता के पथ पर अग्रसर करती है। वर्तमान प्रतिस्पर्धात्मक युग में प्रतियोगिता से हमें अपनी कमियों का पता चलता है। जिसे दूर कर हम अपने व्यक्तित्व विकास में निखार ला सकते है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से मन में आत्मविश्वास बढ़ता है। आत्मविश्वास ही व्यक्तित्व विकास की सीढ़ी है।
इस दौरान अयोजित प्रतियोगिताओं में चित्रकला प्रतियोगिता में अनुभव कुमार मिश्र प्रथम, हर्षवर्धन द्वितीय तथा सदापरवीन तीसरे स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में पुष्पांजलि पाण्डेय प्रथम, रामानंद मिश्र द्वितीय, रौनक तृतीय कविता प्रतियोगिता में स्वास्तिक दुबे प्रथम सुनेहा द्वितीय व अमन तृतीय स्थान पर रहे।
भाषण प्रतियोगिता में अनुभव कुमार मिश्र व स्वास्तिक दुबे पू.मा.वि. टिकरा प्रथम पू.मा.वि. कहुआ द्वितीय तथा प्रा. वि. सिरसिर तीसरे सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मिल्कीपुर प्रथम कम्पोजिट विद्यालय किनौली द्वितीय तथा कम्पोजिट विद्यालय सिरसिर तीसरे स्थान पर रहा है। इस दौरान ब्लाक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग के कर्मचारी व अधिकारी सहित संचालन समिति के सदस्य, सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।