श्रवण झूला मेला से संबंधित तैयारियों को समय से पूर्ण कराने का दिया निर्देश
अयोध्या। मंडलायुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने 19 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक चलने वाले श्रवण झूला मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत मणि पर्वत का निरीक्षण किया तथा संबंधित विभागों को मेले से संबंधित समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अधिकारी द्वय ने कनक भवन, रंग महल, श्री राम वल्लभा कुंज, जानकी महल आदि मंदिरों से निकल कर मणि पर्वत आने वाली शोभायात्रा/ झांकियों से संबंधित मार्गो की बेहतर साफ सफाई कराने तथा मणि पर्वत पर झूलनोत्सव से संबंधित समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पुरातत्व के अधीक्षक को मंदिर के निकास मार्ग की सीढ़ियों की साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। अधिकारी द्वय ने कहा कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी की भी संभावना है जिसके दृष्टिगत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी सौपे गए दायित्वो एवं अपने-अपने विभाग के समस्त कार्यों को आपस में समन्वय कर समय से पूर्ण कर ले। श्रद्धालुओं की सुरक्षा से संबंधित समस्त तैयारियां को भी पूर्ण करने के निर्देश दिए सभी प्रमुख मंदिरों एवम स्थानों पर फिसलन से बचने हेतु बालू छिड़काव व अन्य समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
राम की पैड़ी पर दर्शक दीर्घा के निर्माण का दिया निर्देश
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि राम की पैड़ी पर दीपोत्सव एवम् अन्य मेले/महोत्सवों हेतु राम की पैड़ी के बाएं तरफ अर्थात लता मंगेशकर चौक से पुराने पुल के बाएं तरफ ढलान पर लगे बोल्डर के स्थान पर दर्शक दीर्घा के निर्माण कार्य हेतु जिला प्रशासन के निर्देश पर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा गठित आगणन धनराशि रुपए 1868.22 लाख की परियोजना को शासन द्वारा स्वीकृत प्रदान करते हुए उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) को कार्यदाई संस्था नामित किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि दर्शक दीर्घा के निर्माण का कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। इसके निर्माण से राम की पैड़ी पर दीपोत्सव व कार्यक्रमों में 15,000 से अधिक दर्शकों के बैठने की अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध होगी।