संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 16, 17 व 18 को

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

6 जनपदों कि कुल 29 केंद्रों पर आयोजित होगी प्रेवश परीक्षा

मिल्कीपुर। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा वर्ष 2019 के लिए आयोजित किये जा रहे उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिक प्रवेश परीक्षा के लिए स्नातक पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा आगामी 16 मई को प्रदेश के 6 जनपदों में कुल 29 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
प्रवेश परीक्षा अयोध्या, मेरठ,कानपुर,लखनऊ, वाराणसी व बांदा जनपदों में चयनित केंद्रों पर आयोजित होगी जिसमें 17हजार से ज्यादा अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। विश्वविद्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अयोध्या के एस एस वी ईंटर कालेज साहबगंज,गुरुनानक एकेडमी गर्ल्स इंटर कालेज उसरू, आर्यकन्या ईंटर कालेज तथा पंडित माता प्रसाद त्रिपाठी राजकरन ईंटर कालेज में, कानपुर के 12 केंद्रों बी एन एस डी शिक्षा निकेतन ईंटर कालेज बेनाझाबर रोड, सेठ मोती लाल केड़िया सनातन धर्म ईंटर कालेज विष्णुपुरी,बी एन एस डी ईंटर कालेज चुन्नीगंज,जय नरायन विद्या मंदिर इंटर कालेज विकास नगर,कैलास सरस्वती ईंटर कालेज कृष्णविहार पनकी रॉड,जुगलदेवी सरस्वती विद्या मंदिर दीं दयाल नगर,कानपुर विद्यामन्दिर महिला पी जी कालेज स्वरूप नगर,कानपुर विद्या मंदिर महिला ईंटर कालेज स्वरूपनगर,गुरूनारायन खत्री ईंटर कालेज सिविल लाइंस,एस एन सेन बालिका विद्यालय ईंटर कालेज मालरोड,शिवाजी ईंटर कालेज केशव नगर कानपुर तथा हरशाही पी जी कालेज पीरोड पर आयोजित की जाएगी।
मेरठ जनपद में कुल 5 केंद्र क्रमशः कृषि विश्वविद्यालय मेरठ,दयावती मोदी अकादमी मोदीपुरम,शोभित डीम्ड यूनिवर्सिटी मोदीपुरम तथा वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की बाईपास जाटौली में,बाद में 1 केंद्र कृषि विश्वविद्यालय बांदा परिसर में,वाराणसी के दो केंद्रों उदय प्रताप ईंटर कालेज भोजूबीर तथा उदयप्रताप पब्लिक स्कूल भोजूबीर में व लखनऊ के 5 केंद्रों ईन्टीगरल यूनिवर्सिटी के एकेडमिक ब्लॉक 3 तथा पॉलिटेक्निक ब्लॉक,एकेडमिक ब्लॉक 4,एग्रीकल्चर ब्लॉक तथा एकेडमिक ब्लॉक 1 में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा में सबसे ज्यादा कुल 6702 अभ्यर्थी कानपुर में,1875 अभ्यर्थी अयोध्या में,2060 अभ्यर्थी मेरठ में,607 अभ्यर्थी बांदा में, 2060 अभ्यर्थी वाराणसी में तथा 4053 अभ्यर्थी लखनऊ में भाग लेंगे। परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 17 मई को सभी 6 जनपदों के 7 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा जब कि पीएचडी पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा 18 मई को कानपुर,अयोध्या तथा मेरठ जनपदों के कुल 3 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
सभी परीक्षा केंद्रों पर नकल अथवा अनाधिकृत कार्यों को रोकने की दृष्टि से सी सी टीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं साथ ही सभी अभ्यर्थियों की फोटोग्राफी की जाएगी जिसका मिलान काउंसिलिंग के समय अभ्यर्थी के चेहरे से किया जाएगा।
इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के चार राज्य कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए जाएंगे। इन चार राज्य कृषि विश्वविद्यालयों में नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोद्या, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ, बांदा कृषि विश्वविद्यालय बांदा, चंद्र शेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर शामिल हैं।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya