रुदौली।राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर शनिवार की सुबह गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली व डाक पार्सल ट्रक में टक्कर हो जाने से दोनो गाड़ियों के चालक घायल हो गए ।घटना की जानकारी होने पर तत्काल अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुँचे भेलसर चैकी इंचार्ज निर्मल सिंह ने घायल ट्रक चालक को जिला अस्पताल भेजवाया जबकि ट्रैक्टर चालक सीएचसी रुदौली भेजवाया ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली रुदौली क्षेत्र के भेलसर गांव के पास स्थित मुस्लिम ढाबा के पास सुबह सुबह लखनऊ से अयोध्या की तरफ जा रहे डाक पार्सल के ट्रक जिसका नम्बर एचआर 55 वाई 9533 व गन्ना लदी ट्राली में टक्कर हो गई ।हादसे मे ट्रक चालक दिनेश पुत्र राजू ग्राम सुखलाल पुर जिला औरैया गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसको जिला अस्पताल भेजवाया गया है ।जबकि ट्रैक्टर चालक को सीएचसी रुदौली भेजवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।चैकी इंचार्ज निर्मल सिंह ने बताया कि अभी तक किसी तरफ से तहरीर नही मिली है ।
ट्रक व ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर, दो गंभीर
23
previous post