-शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल पर प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने तैयारी को परखा
मिल्कीपुर। विकास खण्ड मिल्कीपुर के करमडांडा स्थित अयोध्या विद्यापीठ कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड फार्मेसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 अगस्त को दिन में 3 बजे आयेंगे।
कालेज के संचालक अशर्फी भवन मंदिर के पीठाधीश्वर महंत श्री श्रीधराचार्य जी महाराज ने बताया कि मुख्यमंत्री सर्वप्रथम कालेज परिसर में नवनिर्मित राममंदिर का उद्घाटन तथा स्वर्गीय गुरूदेव जगदाचार्य स्वामी श्री मधुसूदनाचार्य जी महाराज तथा स्वर्गीय जगदगुरू स्वामी श्री माधवाचार्य जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।इसके उपरांत मुख्यमंत्री कालेज की गौशाला में जाकर गौ सेवा करेंगे जहां गौ माता को मुख्यमंत्री फल और लपसी का पकवान खिलाएंगे।
इसके बाद कॉलेज परिसर में ही आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे और अन्त में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के संबंध में पार्टी पदाधिकारी व प्रभारी मंत्रियों के साथ चुनावी मंत्रणा कर चुनावी तैयारियों को धार देंगे।
वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां युद्ध स्तर पर दिनभर चलती रहीं।दिनभर रुक-रुक कर हुई बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल पर पंडाल एवं हेलीपैड बनाने में आयोजकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिन में कई राउंड हुई बारिश के कारण पंडाल बनाने का कार्य बीच-बीच में रोकना पड़ा। इसके अलावा कालेज के सामने धान के हरे-भरे खेतों में हेलीपैड को बनाने में भी मजदूरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।धान के खेत में कई ट्रक बालू गिराकर उसके ऊपर ईंट बिछाकर हेलीपैड बनाया गया।
शुक्रवार दिन में 2 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का निरीक्षण किया और इस बाबत अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान प्रभारी मंत्री के साथ मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रही भाजपा नेत्री शांती देवी पासी,भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह,अभय सिंह,बंटी श्रीवास्तव,लाल चन्द्र चौरसिया, अर्जुन सिंह,ग्राम प्रधान मुकेश पंडित,कालेज प्रबंधक डॉ प्रशांत शुक्ला,एडीएम प्रशासन,एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह,क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह,कोतवाल अभिमन्यु शुक्ला,चौकी प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी, एडीओ पंचायत सुरेन्द्र कुमार राव,राजस्व निरीक्षक गंगाराम पांडेय,ग्राम पंचायत अधिकारी सूरज सिंह आदि मौजूद रहे।