मंत्रियों-विधायकों के साथ सीएम योगी ने रामलला के किये दर्शन

– जगह-जगह पर लोगों ने पुष्पवर्षा के साथ जय श्री राम के उद्धोष से जनप्रतिनिधियों का किया स्वागत


अयोध्या। सीएम योगी और विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना के आग्रह पर रविवार को समाजवादी पार्टी को छोड़कर सभी दल के विधायक और योगी सरकार के विधायक, मंत्रियों ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। इस दौरान सभी बेहद उत्साहित दिखे और भक्ति भाव में डूबे हुए नजर आए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना के साथ मंदिर परिसर में बैठकर प्रभु श्रीराम का गुणगान किया। इस दौरान सुरक्षा की भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई। इसकी कमान खुद गृह सचिव संजय प्रसाद और डीजीपी प्रशांत कुमार ने संभाली। इसके साथ ही वीवीआईपी मूमेंट के दौरान आम श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा गया। अयोध्या धाम में रविवार को मंत्रिमंडल के साथ बड़ी संख्या में आम श्रद्धालुओं ने भी रामलला के दर्शन किए। इस दौरान वह अपने बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पाकर काफी गदगद नजर आए और पूरा परिसर जय श्रीराम के उद्धोष से गूंज उठा।

स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा और जय श्री राम के नारों के साथ जनप्रतिनिधियों का किया स्वागत


अयोध्या धाम में रामलला के दर्शन के लिए यूपी के विधायक और मंत्रियों का काफिला सुबह करीब 9 बजे 10 लग्जरी बसों से लखनऊ से रवाना हो गया। रास्ते में बाराबंकी में सभी जनप्रतिनिधियों के नाश्ते की व्यवस्था की गई थी, जहां पर नाश्ता करने के बाद जय श्रीराम के उद्घोष के साथ सभी आगे के लिए रवाना हो गए। विधायकों और मंत्रियों का काफिला करीब 11.30 बजे अयोध्या पहुंचा जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अयोध्या धाम पहुंचे। वहीं विधायक और मंत्रियों का समूह जैसे ही श्रीरामजन्म भूमि पहुंचा, वहां पर पहले से मौजूद स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा और जय श्री राम के नारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उत्साहित जनता ने बुलडोजर पर सवार होकर पुष्पवर्षा की। वहीं बसों पर सवार विधायक, मंत्री हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे। जय श्री राम के नारों से पूरा वातावरण राममय हो गया। लंबी कतार में खड़ी महिलाओं ने भी पुष्प वर्षा कर यूपी के विधायकों का स्वागत किया। इस दौरान लोक कला के कलाकरों द्वारा अलग अलग विधा से लोक नृत्य के जरिये सभी जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन किया गया। इतना ही नहीं स्कूल के बच्चे भी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते नजर आए। विधायकों और मंत्रियों को गेट नंबर 11 से प्रवेश दिया गया। इसके बाद सभी विधायक और मंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अगुवाई में रामलला के दर्शन करने पहुंचे। दर्शन के बाद सभी विधायकों और मंत्रियों को प्रसाद भी दिया गया। वहीं सभी ने परिसर मंदिर में भोजन भी किया।

भगवान रामलला मंदिर के दर्शन पूजन के साथ सभी ने एक स्वर से प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी की तारीफ की तथा मंदिर निर्माण को ऐतिहासिक घटना करार दिया तथा इस कार्यक्रम की सफलता के बाद मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए स्टेट प्लेन से रवाना हो गये तथा अन्य विशिष्ट व्यक्तियों ने सम्बंधित लग्जरी बस से रवाना हो गये। इस कार्यक्रम की सफलता पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डी0जी0पी0 प्रशांत कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, सूचना निदेशक शिशिर सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त विशाल सिंह, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह आदि ने सभी के प्रति प्रति आभार व्यक्त किया एवं मंदिर प्रशासन के कार्यों की सराहना की तथा मुख्यमंत्री द्वारा दर्शन के समय आम श्रद्धालु दीर्घा में जाकर श्रद्धालुओं से जानकारी प्राप्त की जिसमें श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रशासन एवं जिला प्रशासन आदि द्वारा दर्शन के व्यवस्था की सराहना की।

मैं बहुत भावुक हूं- सतीश महाना


दर्शन करने के बाद यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि मैं बहुत भावुक हूं क्योंकि मैं जब इस स्थान पर आया था तो यहां एक ढ़ांचा खड़ा था, जो 6 दिसंबर को हमारे सामने टूटा था। मैं उस समय यहां पर आया था जब 1990 में यहां गोली चली थी। मैं उस समय यहां पर आया था जिस समय चबूतरे का निर्माण हुआ था और आज सबसे सौभाग्य की बात है कि भगवान के प्रत्यक्ष रूप से दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसके अलावा बीएसपी के विधायक उमाशंकर सिंह, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष राजा भैया भी विधायकों के साथ अयोध्या रामलला के दर्शन करने पहुंचे।

अत्याधिक भीड़ के चलते अंतिम समय में हनुमानगढ़ी कार्यक्रम हुआ रद

– विधानसभा में सभी मंत्रियों, विधायकों के साथ हनुमान गढ़ी दर्शन पूजन के बाद श्रीरामलला के दर्शन पूजन का कार्यक्रम निर्धारित था। लेकिन मौनी अमावस्या पर संगम स्नान के बाद सरयू स्नान से पुण्यलाभ की मान्यता के चलते प्रयागराज गए श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या कूच करने लगा जिससे पिछले दी दिनों में लाखों की भीड़ अयोध्या पहुंच गई। अत्याधिक भीड़ हो जाने से हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन के प्रस्तावित कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।

इस बाबत खुद प्रमुख सचिव गृह ने जानकारी बताया कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा के दोनों सदनों के सम्मानित सदस्य, विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा के सभापति समेत सभी मंत्री और विधायक 10 बसों से आए हैं। भीड़ व समय का अभाव देख हनुमानगढ़ी में प्रस्तावित दर्शन-पूजन का कार्यक्रम रद किया गया है। सभी लोग रामलला का दर्शन पूजन करेंगे। परिसर में ही दोपहर के भोजन का कार्यक्रम है। इस पूरे कार्यक्रम को देखते हुए आज आने जाने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों को रोक दिया गया था। राम जन्मभूमि मार्ग जाने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग कर पुलिस के जवानों ने रुट डायवर्जन कर दिया था। जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी खासी दुश्वारियां का सामना करना पड़ा।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  ससुराल आए युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, लखनऊ रेफर

About Next Khabar Team

Check Also

ससुराल आए युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, लखनऊ रेफर

अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र में अपने ससुराल आए पड़ोसी जनपद बाराबंकी निवासी एक युवक …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.