in ,

चौकीदारों ने सरकार से मांगी चतुर्थ श्रेणी की सुविधा

-भरतकुंड नंदीग्राम निषाद मंदिर पर हुई चौकीदार संघ की बैठक

बीकापुर। जनपद स्तर के चौकीदार संघ के द्वारा एक बैठक भरत कुंड नंदीग्राम निषाद मंदिर के निकट जिला अध्यक्ष रामजियावन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सभी चौकीदारों ने अपनी आवाज उठाई की चतुर्थ श्रेणी की सुविधा और वेतन दिया जाए जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से चौकीदारों की मांग पूरी करने की अपेक्षा की। उ

न्होंने कहा कि 25 सो रुपए में चौकीदार के परिवार का जीविकोपार्जन चलना कठिन हो रहा है ऐसे में प्रदेश सरकार को चौकीदार के बारे में सोचना चाहिए और उन्हें चतुर्थ श्रेणी की सुविधा दिलाने की पुरजोर मांग की। बैठक में प्रमुख रूप से इनायत नगर तारुन हैदरगंज बीकापुर पूरा कलंदर समेत कई थानों के चौकीदारों में रामजीवन दिनेश कुमार उदय राज आशीष सीताराम जगदंबा गॉड राजेश गौड़ रामलोचन अजय यादव श्याम जी रामबली लाल बहादुर ननकन अमर प्रताप भोला राकेश बाबूराम आशीष विजय कुमार यादव भगवानदास ओमप्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, शव को कुएं में फेंका

What do you think?

Written by Next Khabar Team

गैंगरेप पीड़िता का बयान लेने गए दरोगा पर छेड़खानी का आरोप

भाई ने सगे वृद्ध भाई पर बांके से किया हमला, इलाज के दौरान मौत