लाकर तक पहुँचे चोर नही काट पाये तिजोरी,पुलिस व फॉरेन्सिक टीम जुटी जांच में
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के सोहावल चौराहा स्थिति बड़ौदा ग्रामीण बैंक शाखा रौनाही में मंगलवार की रात चोरों ने छत के रास्ते जीने की दीवाल में सेंध लगा कर घुसे तिजोरी के स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ दिया लेकिन लाकर नही काट पाये और उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।
बुधवार की सुबह बैंक का ताला कर्मियों ने खोला तो चोरी की बारदात देखकर कर्मचारी सन्न रह गये सूचना शाखा प्रबंधक व पुलिस को मिली तो प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह सी ओ सदर बीरेंद्र बिक्रम दल बल के साथ मौके पर पहुँचकर फॉरेन्सिक टीम और डॉग स्क्वायड बुलाने का फैसला लिया।घण्टो बाद दोनों पहुँचकर संदिग्ध स्थानों का नमूना लिया और साक्ष इक्कठा कर जांच शुरू कर दिया।शाखा प्रबंधक निलमा ओझा ने बताया बैंक का कैस सुरक्षित है।सी सी टी वी कैमरे ऑन थे मण्डलीय प्रबन्धक मनोज कुमार शर्मा ने भी घटना स्थल पर आये थे।पूछे जाने पर सी ओ सदर बीरेंद्र बिक्रम ने बताया कि जीने की पतली दीवाल में सेंध लगाकर बैंक में चोर घुसे थे।अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में पुलिस जुटी है।