पराग डेयरी ने छोटे घी पाउच का किया उद्घाटन
फैजाबाद। दुग्ध संघ ने पहली बार 20 व 50 एमएल पराग घी पाउच की लांचिंग उपभोक्ताओं के लिए किया है। अब ग्राहकों को 10 व 23 रूपये में भी पाउच घी शुलभ होगा। यह जानकारी पराग डेयरी के महाप्रबंधक इन्द्रभूषण सिंह ने पत्रकार वार्ता में दिया।
उपस्थित लोगों को बताया गया कि गरीब, निर्बल, छात्र व पूजा स्थलों पर लघु मात्रा में घी का उपयोग किया जाता है उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 10 व 25 रूपये मूल्य के दो पाउच आज से उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराये जा रहे हैं जिससे नवरात्रि अवसर पर पूजन अर्चन के लिए लोगों को सुविधा मिले। उन्होंने बताया कि पराग एक विश्वसनीय ब्रांड है। उपभोक्ताओं ने पराग की वस्तुएं जिनमें दूध, मट्ठा, दही, पेड़ा, खोवा आदि शामिल है अपनी गुणवत्ता के कारण विशेष स्थान रखते है। इस अवसर पर मण्डलीय प्रभारी विपणन राम सहोदर त्रिपाठी, प्रभागीय कारखाना प्रभात सिंह, दुग्ध संघ के अध्यक्ष आनन्द सिंह, मोनी, संचालन मण्डल सदस्य मंशाराम वर्मा, राजाराम, छेदी लाल, संतोष कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।