बाल दिवस पर तोहफा पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे 

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

जय बालाजी  शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान के तत्वाधान में बच्चो को वितरित की गई स्कूल किट 

अयोध्या। मड़ना स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को बाल दिवस उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जय बालाजी  शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ छात्रनेता तथा समाजसेवी शिवेंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथि गन्ना समिति चेयरमैन दीपेंद्र सिंह तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चुनमुन यादव रहे। संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य डी एन सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत के साथ हुई जिसके बाद बाल दिवस के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि शिवेंद्र सिंह ने कहा कि बाल दिवस बच्चो का पर्व है तथा बच्चों में पर्व के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए ऐसे कार्यकर्मो का आयोजन आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि  दीपेंद्र सिंह ने कहा कि यह शिक्षा जगत की उदासीनता का परिणाम है कि आज न केवल बच्चे बल्कि युवा पीढ़ी भी बाल दिवस की ऐतिहासिकता से अनजान होती जा रही है। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि तथा प्रधानाचार्य सहित अन्य अतिथियों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा करीब आठ दर्जन से अधिक बच्चों को स्कूल किट वितरित की गई  तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक सिंह, छात्रनेता सुजीत विक्रम सिंह, सोनू सिंह, डिंपल सिंह, रिंकू सिंह, हर्ष सिंह तथा विद्यालय के अध्यापकों समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूूद रहे।

इसे भी पढ़े  मण्डलायुक्त ने विकास कार्यो का किया निरीक्षण
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya