अयोध्या। पौधरोपण महाकुंभ के तहत आज हैरिंग्टनगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय जासरपुर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोतीगंज में वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया। न्याय पंचायत समन्वयक नंदलाल पाल ने पेड़ों के महत्व के बारे में बच्चों को बताया। वही स्काउट, गाइड,कब और बुलबुल में वृक्षारोपण में सहयोग करके उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प लिया। जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा ने वृक्षों को मानव जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी बताया और आज के बदलते परिवेश में वृक्षों के महत्व पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।इस मौके पर शीशम,नीम,पाकड़,चिलबिल,बरगद आदि वृक्षों को रोपित किया। वृहद पौधरोपण के अवसर पर हरिश्चंद्र, रामकुमार यादव, सुमन वर्मा, मोहम्मद शकील, आराधना यादव,अजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
Tags ayodhya Milkipur पूर्व माध्यमिक विद्यालय पौधरोपण महाकुंभ प्राथमिक विद्यालय जासरपुर में किया गया पौधरोपण हैरिंग्टनगंज
Check Also
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
-राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला में छात्र-छात्राओं ने 86 प्रोजेक्टों का किया प्रदर्शन मिल्कीपुर। नगर …