in ,

बच्चों ने सीखे आपदा से निपटने के गुर

-आपदा के समय धैर्य ही मूल मंत्र

अयोध्या । कम्पोजिट विद्यालय पाराताजपुर के बच्चों ने आपदा से निपटने के गुर धैर्यपूर्वक सीखे। बाढ़ व भूकम्प जैसी आपदा के दौरान की जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। प्रशिक्षण के संबंध में मुख्य प्रशिक्षक अनूप मल्होत्रा ने बताया कि आपदा से बचने के लिए जानकारी ही बचाव है।

आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की गाइडलाइन के अनुसार भारत के प्रत्येक नागरिक को आपदा से बचने के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग प्रशिक्षण दिया जाना है। इसी क्रम में बेसिक विद्यालय के बच्चों को आपदा के दौरान धैर्य बनाए रखने का मूल मंत्र दिया। प्रशिक्षण में बच्चों ने तंबू निर्माण की कला सीखी तथा खुले आसमान में भोजन निर्माण एवं पाककला की गतिविधियां कर अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यासागर ने सभी बच्चों को अपना शुभाशीष प्रदान किया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक सत्य प्रकाश, देवमणि तिवारी, सुषमा तिवारी, मो इरशाद, अवधेश, बिंदु व अनुदेशक रामदेव, अनंतराम आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  रामपथ निर्माण में ध्वस्त हुए प्राचीन शिव हनुमान मंदिर की पुनर्स्थापना की मांग ने पकड़ी तेजी

What do you think?

Written by Next Khabar Team

विद्यार्थी ट्रिपल-सी की दिशा में कार्य करें : प्रो. विवेक तिवारी

नये यूपी की अपरिमित क्षमताओं पर देश-दुनिया को भरोसा : स्वतंत्र देव सिंह