फैजाबाद। सनशाइन फाउंडेशन एजूकेशनल सेंटर सरयू बिहार कालोनी में बच्चों ने श्रीकृष्ण जन्मोष्टी पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उत्सव का आरम्भ संस्था की निदेशिका रेनू सिंह ने भगवान श्रीकृष्ण की आरती से की। उनके साथ सन्नो श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, तान्या सिंह, आदि शिक्षिकाएं भी थीं। शौर्य, तनुष्का, आर्यन, तेजस, आरिश, हसन, विराट, विभांशु, सादाब आदि ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। बच्चों में शौर्य प्रताप सिंह व तनुष्का गौतम ने राधा कृष्ण नृत्य प्रस्तुत किया।
बच्चों ने मनाया जन्माष्टमी पर्व
29
previous post