फैजाबाद। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के ग्राम अंजना केशवपुर स्थित काली मन्दिर का वर्षा के दौरान शुक्रवार को छज्जा गिर गया था। मलबे में दबकर चार लोग घायल हुए थे जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया था। गम्भीर रूप से घायल 28 वर्षीय अजय पाण्डेय पुत्र जमुना पाण्डेय को तत्काल ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया गया था जिसकी शनिवार को मौत हो गयी। इसी हादसे में घायल 8 वर्षीय शिवा पाण्डेय पुत्र अशोक पाण्डेय को जिला चिकित्सालय से शुक्रवार को सांयकाल ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर किया गया परन्तु उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी। हादसे में घायल 28 वर्षीय सुनील पुत्र राधेश्याम व 45 वर्षीय राधेश्याम पुत्र मुरली का इलाज जिला चिकित्सालय मे किया जा रहा है सभी लोग वर्षा के दौरान पानी से बचने के लिए छज्जा के नीचे खड़े थे तभी अचानक भारी भरकम छज्जा उनके ऊपर गिर पड़ा।
मन्दिर का छज्जा गिरने से घायलों में दो की मौत
13
previous post