-जिप संदस्य देवता प्रसाद पटेल व सीएमओ डॉ संजय जैन ने किया उद्घाटन
अयोध्या। टीकाकरण एवम् विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम के अंर्तगत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अकवारा पूरा बाजार अयोध्या पर बाल स्वास्थ्य पोषण माह अभियान का उद्धघाटन जिला पंचायत सदस्य देवता प्रसाद पटेल एवम् मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन द्वारा किया गया।
अभियान का उद्देश्य – 09 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों का विटामिन ए के कवरेज को बढ़ाना। सभी कुपोषित बच्चों का पुनः वजन, पहचान, प्रबंधन व संदर्भन करना। नियमित टीकाकरण के दौरान लक्षित बच्चों के साथ आंशिक प्रतिरक्षित बच्चों का प्रतिरक्षित करते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करना। आयोडीन युक्त नमक के प्रयोग को बढ़ावा देना।
यह अभियान 16 अगस्त से एक माह तक सभी छाया वीएचएनडी /यू एच एन डी सत्रों पर आयोजित किया जाएगा। अभियान का अनुमानित लक्ष्य – बच्चे 9 माह से 12 माह – 16882 , बच्चे 12 माह से 24 माह -63617, बच्चे 2 वर्ष से 5 वर्ष – 212018, कुल अनुमानित लक्ष्य – 292516.
उपरोक्त उद्धघाटन में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.दिलीप सिंह, उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजेश चौधरी , डी एच ई ओ डी पी सिंह ,डीपीएम राम प्रकाश पटेल, डी सी पी एम अमित कुमार , डी आई ओ आफिस से मनोज त्रिपाठी,यूनिसेफ एवम डब्ल्यू एच ओ के प्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक एवं बीपीएम उपस्थित थे। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की ए एन म ,आशा साथ ही ग्राम अकवारा के आम जन ने भाग लिया।