in

पेंटिंग के दौरान निर्माणाधीन हवाई अड्डे पर हुआ हादसा

– गिरने से मध्य प्रदेश निवासी मजदूर की मौत

अयोध्या। निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक मूल रूप से मध्य प्रदेश का निवासी था। बताया गया कि निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय अड्डे पर हवाई सेवा शुरू कराने के लिए टर्मिनल का निर्माण कराया गया है। कार्यदायी संस्था की ओर से टर्मिनल को फाइनल टच देने के लिए रंग-रोगन कराया जा रहा है।

बुधवार को रंगाई-पुताई के दौरान एक मजदूर नीचे गिर पड़ा। इसके बाद मौके पर हलचल मच गई। साथी मजदूर ने घायल को सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर जिला अस्पताल पहुंचाया तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसको मृत घोषित कर दिया।

जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मध्य प्रदेश के भिंड जनपद स्थित थाना सुरपुरा निवासी 22 वर्षीय मजदूर ऋषि यादव को उसका सहकर्मी रत्नेश लेकर जिला अस्पताल आया था। शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया गया है। नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय का कहना है कि अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

इसे भी पढ़े  जन फरियाद सुनने के दौरान दरोगा को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

बाल स्वास्थ्य पोषण माह अभियान का शुभारम्भ

रामपथ पर फिर हुआ हादसा, स्कूटी सवार युवक को ब्रेन हैमरेज