The news is by your side.

सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की कुलपति ने की अपील

अयोध्या। उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन के कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार की रोकथाम एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए ”वर्क फ्राम होम” के तहत डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों को निर्देश प्रदान किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जीने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में जो 21 दिनां का लॉकडाउन किया है। उस अवधि में शिक्षक एवं कर्मचारी केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशों के अनुपालन में वर्क फ्राम होम के तहत कार्य को संपादित करते रहेंगे।
विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि शासन के पत्र के अनुपालन में कुलपति जी के निर्देश पर परिसर के समस्त शिक्षकों को लॉकडाउन के दिनों में छात्र-छात्राओं के अध्ययन का कार्य प्रभावित न हो इसके लिए ऑनलाइन शिक्षण कार्य कराने का निर्देश प्रदान कर दिया गया है। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं के पाठ्यक्रम के दृष्टिगत लेसन प्लान तैयार कर उनके ई-मेल या व्हाट्सएप ग्रुप या ऑनलाइन साधनों से उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया है। उपकुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षक अगले सेमेस्टर एवं सत्र के लिए पाठ्य-सामग्री पर कार्य करते रहेंगे। साथ ही शोध कार्य निरन्तर जारी रखेंगे। यह भी कहने का निर्देश प्राप्त हुआ है कि शैक्षिक गतिविधियों के उतरोत्तर विकास में शिक्षक विभिन्न अन्तरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पत्रिकाओं के लिए अपने शोध-पत्र एवं लेख लिखते रहेंगे। एक भारत श्रेष्ठ भारत के सम्बन्ध में नवाचारी प्रोजेक्ट भी तैयार कर सकते है। कुलपति ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश प्रदान किया है कि परिसर के प्रशासनिक भवन, शैक्षिक भवनों एवं छात्रावासों में सैनेटाइजेशन का कार्य अनवरत चलता रहेगा। इस महामारी से निपटने के लिए विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केन्द्र को सक्रिय कर दिया गया है जिससे किसी भी परिस्थिति में तुरन्त प्राथमिक सुविधा मुहैया करायी जा सके। विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने सम्पर्क सूत्र यथा मोबाइल नम्बर, ई-मेल एवं व्हाट्सएप आदि से विश्वविद्यालय से जुड़े रहेंगे ताकि विशेष परिस्थियों में उनसे सम्पर्क स्थापित किया जा सके।

Advertisements

राजकीय महाविद्यालय सोशल मीडिया से कर रहा जागरूक

अयोध्या। गौतम बुद्ध राजकीय महाविद्यालय दर्शननगर ने भी वैश्विक आपदा कोरोना वायरस (कोविड-19) के चलते आई आपदा व लॉक व लॉक डाउन के इस दौर में लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है, जिसके चलते शोशल मीडिया को हथियार बनाकर कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने में लगे हुए है।
प्राचार्य डॉ जेपी सिंह ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं व साथियों को व्हाट्सएप्प पर पत्र जारी करके सहयोग की अपील की है जिससे इस वैश्विक आपदा पर काबू पाया जा सकें। जिसका प्रारूप कुछ इस तरह है प्यारे छात्र छात्राओं आज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा विश्व ग्रसित है और इसकी भयावता को झेल रहा है। हम सभी शिक्षक,अभिभावक, आपके घर के सदस्य व सम्पूर्ण समाज आपके स्वास्थ्य के प्रति चिंतित है। ऐसी स्थिति में आपको सरकार द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करने की सलाह दी जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने खुद लॉक डाउन का आवाहन किया है और सहयोग मांगा है। अतः हम सब आपसे अपील करते है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी छात्र-छात्राये अपने अपने घरों अथवा जहाँ भी है, वही सुरक्षित रहें। भीड़ वाले स्थान पर जाने से संक्रमक व्यापक रूप से फैलता है। अतः आपसे पुनः अपील है कि आप अपने स्थान पर सुरक्षित रहकर सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर इस लड़ाई में सहयोग करें।

Advertisements

Comments are closed.