-अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ग्राहकों ने भी समारोह में दी विदाई
अयोध्या। सिविल लाइन स्थित सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक राजेंद्र लाल श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर गुरुवार को उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान उनके सेवाकाल में किए योगदान की अधिकारी व कर्मचारियों ने प्रशंसा करते हुए प्रेरणादायक बताया। मुख्य प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप मिश्रा ने कहा कि विभिन्न पदों पर राजेंद्र लाल श्रीवास्तव ने ३७ साल चार माह 11 दिन की सेवा करके संस्थान को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अपना सर्वोत्तम योगदान दिया है। ग्राहकों के अलावा अधिकारी व कर्मचारियों से मधुर व्यवहार से हर कोई उनका मुरीद है। हर किसी को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।
वरिष्ठ प्रबंधक विकास वर्मा ने कहा कि अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पण की भावना उनके अंदर कूट-कूटकर भरी है। उन्होंने ग्राहक हित सर्वोपरि रखते हुए उत्कृष्ट कार्य करने की सीख दी। सेवानिवृत्त होने पर राजेंद्र लाल श्रीवास्तव ने कहा कि बैंक के प्रति हमेशा वफादार रहते हुए उन्होंने सेवा दी है। सेवानिवृत्ति के बाद भी यदि बैंक को उनकी किसी तरह की जरूरत हुई तो वह सदैव तत्पर रहेंगे।
उन्होंने अन्य कर्मचारियों को भी ग्राहकों के प्रति सरल, सुलभ रहने की सीख दी। विदाई समारोह में सेंट्रल बैंक रिटायर आफिसर यूनियन के रमेश चंद्र व आरपी तिवारी द्वारा बुकें भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर उन्हें संगठन में शामिल कराया गया। इस दौरान सिद्धांत मिश्रा, विनोद कुमार, घनश्याम पांडेय, दिनेश तिवारी, अजीत आदि मौजूद रहे।