-मण्डलायुक्त ने तैयारियों का लिया जायजा
अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार हो गया है। रनवे का काम शत प्रतिशत, टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य 95 प्रतिशत पूरा हो गया है। दिसंबर के मध्य तक अयोध्या एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो सकती है। इसी को लेकर शुक्रवार को मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने आईजी प्रवीण कुमार के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित भ्रमण 02 दिसम्बर के दृष्टिगत निर्माणाधीन मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यो का अवलोकन किया तथा ए0ए0आई0 के प्रोजेक्ट इंजीनियर इंचार्ज राजीव कुलश्रेष्ठ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर अधिकारी द्वय द्वारा निर्माणाधीन एयरपोर्ट निरीक्षण के दौरान सभी सुरक्षा व्यवस्था का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर ए0ए0आई0 के वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।