पुलिस ने चार लाख रूपये की मोबाइलों सहित एक को किया गिरफ्तार
फैजाबाद। मुखबिर खास की सूचना पर रौनाही थाना पुलिस ने घेराबंदी कर चार लाख रूपये कीमत की 21 एंड्रायड व अन्य मोबाइल फोन अभियुक्त बंटी पुत्र मुन्नी लाल निवासी पोरा सिकंदराबाद जनपद हाथरस को गिरफ्तार किया। एक अभियुक्त मौका पाकर भाग जाने में सफल रहा। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में दिया।
उन्होंने बताया कि पूंछताछ करने पर अभियुक्त बंटी ने बताया कि उसने यह मोबाइल फोन कोरियर की पार्सल गाड़ियों से चुराया था। उसने यह भी बताया कि लाखों का मोबाइल लेकर उसका साथी फरार होने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि अभियुक्त् के विरूद्ध मु.अ.सं. 413/18 आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त बंटी को जेल भेजा जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल चोर को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल को 10 हजार रूपये इनाम देने की घोषणा किया है।