निषादराज की 5 अप्रैल को निकाली जायेगी शोभा यात्रा
अयोध्या। निषादराज जयंती 5 अप्रैल को समारोहपूर्वक मनाई जायेगी। इस मौके पर प्रातः 10 बजे निषादराज की झांकी व शोभायात्रा नगर भ्रमण करेगी। यह जानकारी श्री महाराज निषादराज जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष संतोष निषाद ने शाने अवध सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में दिया।
उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा 5 अप्रैल को प्रातः 10 बजे निषाद नगर रेतिया से शुरू होकर नियावां चैराहा, गुदड़ी बाजार, चैक, रिकाबगंज, हनुमानगढ़ी सिविल लाइन होते हुए कैंट मार्ग पर स्थित निषाद भवन पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो जायेगी। इस मौके पर स्वजातीय होली मिलन का भी आयोजन होगा। जयंती को सफल बनाने के लिए शोभा यात्रा में भाग लेने वाली महिलाओं व पुरूषों को गांव-गांव जाकर पीले रंग की साड़ी, टी शर्ट और टोपी दी जा रही है। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह लोधी, विशिष्ट अतिथि पिछड़ा वित्त विकास निगम के चेयरमैन बाबूराम निषाद होंगे। पत्रकार वार्ता में अमरजीत निषाद, डा. नानक सरन, राम प्रसाद निषाद, हेमंत निषाद, विजय निषाद, अमर निषाद, राजेश निषाद, अरविन्द निषाद, हरीकिशन निषाद, गंगाराम निषाद, राम बहोर निषाद, जितेन्द्र निषाद, सुधीर निषाद आदि मौजूद रहे।
3 Comments