The news is by your side.

किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की मनायी गयी जयंती

अयोध्या। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की 116वीं जयंती राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं ने सुबह सोहावल तहसील के रौनाही स्थित चौधरी चरण सिंह पम्प कैनाल व चौधरी चरण सिंह घाट अयोध्या पर चौधरी साहब के आदम कद प्रतिमा पर फूल माला हवन पूजन कर मनाया गया इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ही किसानों के सच्चे हितैषी थे उन्होंने कानून बनाकर किसानों को जमीन का मालिक बनाया था नाबार्ड बैंक की स्थापना कर किसानों के लिए ऋण की व्यवस्था कराई चकबंदी कानून लागू किया सरकारी कर्मचारियों के लिए वेतन आयोग बनाया महंगाई भत्ता देने की शुरुआत किया ऐसे महापुरुष की जयंती पर शत् शत् नमन करते हैं जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल ही ऐसी पार्टी है जो किसानों के हक के लिए लड़ती है हम सभी की जिम्मेदारी है की राष्ट्रीय लोक दल को मजबूत करें जिससे चौधरी साहब का सपना साकार हो और जयंत चौधरी का हाथ मजबूत हो तभी किसानों मजदूरों का भला होने वाला है इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नेतराम वर्मा, जिला महासचिव अवधेश रावत, युवा जिलाअध्यक्ष रामशंकर वर्मा, युवा रालोद जिला उपाध्यक्ष अमित पांडे ,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डॉ. शान्ति देबी ने गोष्ठी को संबोधित किया इस अवसर पर छात्र लोकदल मध्य उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बब्लू यादव, छात्र लोक दल अध्यक्ष जितेंद्र यादव, छात्र नेता अभिषेक बर्मा, बनोद वर्मा,विजय सिह, करिया राम वर्मा ,राम जी सारंग, चमेला देवी, आरती देवी ,अन्नपूर्णा पांडे, हरिप्रसाद ,मनोज यादव, प्रदीप यादव, सज्जन सिंह ,गायत्री देवी, किशन सिंह, रोहित यादव आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सपा कार्यालय लोहिया भवन में चौधरी चरण सिंह की जयन्ती मनाई गयी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने कभी भी जाति की राजनीति नहीं की। उन्होंने हमेशा किसानों के हक और हकूक की लड़ाई लड़ने व उनको न्याय दिलाने के लिये राजनीति की। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि 1930 में जब महात्मा गांधी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन का आवाहन किया तो उन्होंने हिंडन नदी पर नमक बनाकर उनका साथ दिया जिसके लिये चौधरी चरण सिंह को जेल भी जाना पड़ा। जेल में चौधरी चरण सिंह की लिखित पुस्तक शिष्टाचार, भारतीय संस्कृति और समाज के शिष्टाचार के नियमों का एक बहुमूल्य दस्तावेज है। उन्होंने कहा कि 28 जुलाई, 1979 में चौधरी चरण सिंह समाजवादी पार्टियों तथा कांग्रेस के सहयोग से प्रधानमंत्री बने। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख रामअचल यादव ने कहा कि किसानों के हित में चौधरी साहब ने 1954 में उत्तर प्रदेश भूमि संरक्षण कानून को पारित किया। 03 अप्रैल 1967 को चौधरी साहब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। इस मौके पर सपा के पूर्व कोषाध्यक्ष सत्यनारायण मौर्य व अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी छोटेलाल यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि चौधरी साहब किसानों के नेता माने जाते थे। उनके द्वारा तैयार किया गया जमींदारी उन्मूलन विधेयक राज्य के कल्याणी सिद्धान्त पर आधारित था। 01 जुलाई 1952 को उ0प्र0 में उनके बदौलत जमींदारी प्रथा का उन्मूलन हुआ और गरीबों को अधिकार मिला। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि चौधरी साहब का जन्म 23 दिसम्बर 1902 में हुआ था। पार्टी कार्यालय पर 116वीं जयन्ती किसान दिवस के रूप में मनायी गयी। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया। इस मौके पर छात्रसंघ महामंत्री पद के प्रत्याशी कुलबल्लभ सिंह, रक्षाराम यादव, मोहम्मद अपील बब्लू, सनी यादव, मुन्नू यादव, सुखदेव यादव, दीपक यादव, अंसार अहमद बब्बन, शाहबाज खान शालू, उमेश यादव, सौरभ यादव, मुकेश जायसवाल, जाबिर खान, विक्की यादव, विजय नारायण यादव, सन्टी तिवारी, रमेश यादव आदि ने चौधरी साहब के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.