बच्चे देश के भविष्य : इंदूसेन यादव
मिल्कीपुर। बच्चे देश के भविष्य हैं बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए माता-पिता के साथ अध्यापकों का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान होता है। विद्यालय विद्या का मंदिर है। इसी मंदिर से ही बच्चे आगे निकल करके क्षेत्र समाज और देश का नाम रोशन करते हैं। अभिभावकों का सबसे बड़ा दायित्व है कि वह अपने बच्चों को विद्यालय भेजें। शिक्षा एक ऐसी चीज है जिससे हम समुचित विकास कर सकते हैं। आज हमारा देश दुनिया की जो ताकत बन करके उभरा है वह हमारी शिक्षा का ही प्रभाव है। यह बातें क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर आयोजित आजाद हिन्द इण्टर कॉलेज हैरिंग्टनगंज पलिया लोहानी के वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य इन्दूसेन यादव ने कही। श्रीमती यादव ने विद्यालय के अध्यापकों से कहा कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा दें जिससे हमारे बच्चे आगे बढ़ करके जनपद और देश का नाम रोशन करें। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें शिद्दत से याद किया। इसके बाद विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों तथा अतिथियों द्वारा देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों के प्रति मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम लल्लन कोरी ने सपूत क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद के जीवनवृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला। विद्यालय के बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनमोहक झांकियॉं निकालकर लोगों का मन मुग्ध कर दिया। बच्चों ने तमाम कार्यक्रम प्रस्तुत कर समाज की कुरीतियों को दूर करने का प्रयास भी किया। समारोह में सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, बीटीसी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धर्मपाल यादव और प्रधानाचार्य राम नारायण यादव, इंद्रजीत सिंह, रमेश तिवारी, राम प्रताप यादव, कृष्ण कुमार यादव, अजय राज उर्फ बबलू यादव, लोक गायक शंकर यादव, शिवलाल, सत्यदेव, अमरनाथ सहित सैकड़ों अभिभावक, छात्र छात्राएं व शिक्षक मौजूद रहे। विद्यालय के संस्थापक शिवराम यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।