The news is by your side.

अयोध्या आने की जगह घर पर मनाएं रामनवमी

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पदाधिकारियों ने की अपील

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन की पहल पर इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के चलते नवरात्र के साथ रामनवमी मेले से परहेज करने की अपील की है। ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने कहा है कि कोरोना का कहर पूरी दुनिया में है। वायरस संक्रमण से रोज सैंकड़ो के मरने की खबर आ रही है चीन जैसे तानाशाह देश ने तो लोगों को घर से बाहर ही नहीं निकलने दे रहा है। भारत सरकार ने भी देश में महामारी न फैले इसके बचाव के तमाम उपाय शुरू कर दिये हैं। डाक्टर बता रहे हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण एक दूसरे को छूने और पास बैठने से हो रहा है। हम जाने अंजाने में अपने घर में अपने ही बच्चों को संक्रमित कर रहे हैं ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम लोगों को संक्रमण से बचाने का उपाय करें। उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है ऐसे कठिन समय में अयोध्या में रामनवमी महोत्सव का विशेष आयोजन हो रहा है यह परम्परा हजारों हजार साल से कायम है। समाज की सुख शांति के लिए हमें चिकित्सकों के सुझाव और सरकार के दिशा निर्देश का पालन करना होगा यह समाज के लिए बहुत ही जरूरी है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास की ओर से शनिवार को यहां मणिराम छावनी में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि नवरात्र की पूजाअपने घरों पर करें, साथ ही घरों पर ही श्रीराम जन्मोत्सव मनाएं। नवरात्र और रामनवमी पर्व के मौके पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ न जुटने पाए। सुरक्षित तरीके से अपने-अपने घरों पर राम नवमी और नवरात्रि के त्योहार को मनाया जाए। इसी तरह की अपील ट्रस्ट के महासचिव और विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने भी की है। उन्होंने कहा कि इस बार रामनवमी के मौके पर देशभर के श्रद्धालु अयोध्या आने की बजाय अपने घरों पर ही विधि विधान से पूजा अर्चना करें। अयोध्या में रामनवमी के मेले पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने से कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। इसके दृष्टिगत प्रत्येक भारतवासी अपने और अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अयोध्या आने की बजाय घरों में ही पूजा करें।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.