-भव्य राम मंदिर निर्माण के बारे में ली जानकारी
अयोध्या। सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद शुक्रवार को श्रीराम लला का दर्शन करने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर पहुंचे। उन्होंने बड़े ही भाव पूर्ण ढंग से रामलला का दर्शन कर बन रहे भव्य राम मंदिर की जानकारी ली और निर्माण के सौन्दर्य को देखा।
कड़ाके ठंडक के बावजूद भी प्रतिदिन की तरह ही मन्दिर भरा हुआ था। भीषण ठंड में भी श्रद्धालुओं के उत्साह पर कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है। रोज की तरह करीब एक लाख भक्त रामलला के दरबार में पहुंच रहे हैं।
नववर्ष पर पहली बार अयोध्या में ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी। 8 से 10 लाख के बीच लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। भारी संख्या में अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने रामलला और हनुमान गढ़ी के दर्शन के साथ-साथ अन्य स्थलों का भी जमकर लुत्फ उठाया।
अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद पर्यटन की दिशा में तेजी से विस्तार हो रहा है। योगीसरकार ने पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसके साथ ही कई स्थलों का जीर्णोद्धार भी कराया है। नए वर्ष पर रामलला के दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किये हैं।