Live Updates
बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफ़ी के लिए सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेल रही भारतीय टीम के अब तक 9 विकेट गिर चुके हैं.
शुरुआत से ही लड़खड़ाती दिखी भारतीय टीम के खिलाड़ी बल्लेबाज़ी के दौरान रनों के लिए जूझते दिख रहे हैं.
अभी तक का स्कोर 67.3 ओवर पर 154 रनों का है. फिलहाल जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज मैदान पर हैं.
इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं.
कौन कितने रन पर आउट हुआ?
प्रसिद्ध कृष्णा 4 रन, वॉशिंगटन सुंदर 14 रन, यशस्वी जायसवाल 10 रन, केएल राहुल 4 रन, शुभमन गिल 20 रन, विराट कोहली 17 रन, ऋषभ पंत 40 रन, रवींद्र जडेजा 26 रन और नीतीश कुमार रेड्डी बिना एक भी रन बनाए आउट हो गए.
टॉस के बाद क्या बोले थे बुमराह?
भारतीय टीम के टॉस जीतने के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा था, "हमने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया. इस सिरीज़ में टीम ने अच्छा क्रिकेट खेला है और पिछला मैच रोमांचक रहा. हम एक और अच्छी परफॉर्मेंस की उम्मीद कर रहे हैं."
इसके साथ ही उन्होंने कहा था, "हमने दो बदलाव किए हैं. रोहित शर्मा को आराम दिया गया है और आकाशदीप इंजरी की वजह से बाहर हैं. प्रसिद्ध कृष्णा टीम का हिस्सा हैं."
प्लेइंग-11 में कौन-कौन हैं?
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.