बीकापुर। स्थानीय कोतवाली से महाज 400 मीटर की दूरी पर बीकापुर नगर पंचायत कस्बा में हाईवे के किनारे स्थित राज फुटवियर दुकान पर बीती रात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान व नगदी पार कर दिया ।दूसरी वारदात पांडे मेडिकल स्टोर के पीछे दीवाल में सेंध लगाकर चोरी करने का प्रयास असफल रहा दोनों दुकानदारों को दुकान पहुंचने पर चोरी का खुलासा हुआ ।सारा सामान गायब देख दुकानदार राज फुटवियर संचालक के होश उड़ गए । बीकापुर कोतवाली पर जाकर दुकानदार रामजी राव ने चोरी की जानकारी दी ।मुख्य मार्ग होने से यहां रात भी चहल-पहल बनी होती है ।इसके बावजूद कोतवाली पुलिस रात भर गश्त भी करती रहती है। इसके बावजूद भी चोरों द्वारा हजारों का माल ले जाने में सफल रहे इस चोरी से दुकानदारों ने काफी नाराजगी जताई है।
पीड़ित रामजी राव पुत्र संतराम निवासी कल्याणपुर चकडुहिया ने कोतवाली में दी गई तहरीर में दर्शाया है कि 25 अक्टूबर को शाम को दुकान बंद करके प्रतिदिन की तरह अपने घर चला गया सुबह 26 अक्टूबर को दुकान पर आने पर पता चला कि शटर में लगे दोनों ताले चोरों द्वारा तोड़कर दुकान के अंदर घुस गए और गले में शौचालय का रखा 12000 रूपये नगद व बिका हुआ माल का 2000 रूपये कुल मिलाकर 14000 रूपये नगद 30 जोड़ी जूता 12 जोड़ी सैंडल 10 पीस बैग 10 डिब्बा मोजा तथा ग्राहकों के मरम्मत के लिए आई जूते जिसकी कीमत लगभग 10000 रूपये कुल लगभग साठ हजार रुपए का सामान चोर चुरा ले गए वहीं दूसरी घटना पांडे मेडिकल स्टोर दुकान दीवाल के पीछे चोरों ने सेंधकटा तो जरूर लेकिन दुकान के अंदर से कुछ भी ले जाने में असफल रहे मॉर्निंग वॉक में निकले कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष महमूद अहमद ने ताबड़तोड़ हो रही चोरियों पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहां की यदि पुलिस रात में सही ढंग से गस्त कर रही थी तो चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर कैसे सामान चुरा ले गए पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाया है
1