–लेखपाल की तहरीर पर पांच लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
मिल्कीपुर। ग्राम समाज की जमीन को हड़पने की नीयत से कूट रचित बैनामा कराने के प्रकरण में पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर 5 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र मिल्कीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मरूई गनेशपुर में गाटा संख्या 658 रकबा 1.645 हेक्टेयर भूमि अभिलेखों में बंजर के खाते में दर्ज है ।
उक्त भूमि से शिव श्याम तिवारी पुत्र देवता प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम मरूई गनेशपुर व अंकित कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी रामपुर डिक्सिर तहसील तरबगंज जनपद गोंडा ने छल कपट जालसाजी व आपराधिक षड्यंत्र के तहत सरकारी जमीन हड़पने की नीयत से रमपता पत्नी सोमनाथ निवासी मरूई गनेशपुर तहसील मिल्कीपुर अयोध्या से शिव श्याम तिवारी ने अपनी माता चंद्रावती पत्नी देवता प्रसाद निवासी ग्राम मरूई गनेशपुर के नाम 1000 वर्ग फिट भूमि आबादी बता कर कूट रचित बैनामा करवा दिया उक्त कूट रचना व आपराधिक षड्यंत्र में हरीराम पुत्र महाराज दीन निवासी ग्राम सिंघनी थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर तथा राहुल तिवारी पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम टड़रसा थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर उपरोक्त लोगों के साथ बतौर गवाह शामिल है ।
प्रकरण की शिकायत गांव के ही निवासी कालिका प्रसाद तिवारी द्वारा उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर सहित उच्चाधिकारियों से की थी उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर ने प्रकरण की जांच क्षेत्रीय लेखपाल हरिशंकर यादव को सौंपी थी जांच उपरांत हरिशंकर यादव द्वारा आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने हेतु थाना कुमारगंज में तहरीर प्रस्तुत की गई।थाना प्रभारी कुमारगंज वीर सिंह ने बताया कि लेखपाल हरिशंकर यादव की तहरीर पर आरोपी शिव श्याम तिवारी पुत्र देवता प्रसाद अंकित कुमार पुत्र धर्मपाल चंद्रावती पत्नी देवता प्रसाद हरीराम पुत्र महाराज दीन राहुल तिवारी पुत्र अनिल कुमार के विरुद्ध अपराध संख्या 33 धारा 120 बी 420 467 468 आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
ज्ञात हो कि उपरोक्त श्री श्याम तिवारी जालसाजी कर बैनामा कराने का आदी है इसके विरुद्ध जनपद के थाना इनायतनगर में वर्ष 2021 में मुकदमा अपराध संख्या 329 धारा 419 420 467 468 471 आईपीसी के तहत शिव श्याम सहित अंकित कुमार पांडे हरिराम व रमपता के विरुद्ध पंजीकृत है।