कुमारगंज । बारात से वापस आ रही कार ईंट के ढेर से टकराने से पलट गयी ,कार में सवार 22 बर्षीय नवयुक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य गम्भीर रूप से घायल गए जिनका इलाज चल रहा है। खंडासा थाना क्षेत्र के कलुआमऊ गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र यदुनाथ, विकास पुत्र लक्ष्मी यादव व खुशीराम पुत्र राजाराम मंगलवार को कोछा बाजार के पास बारात में सामिल होने गए थे। बुधवार भोर करीब 4 बजे स्वीफ्ट डिजायर कार से वापस घर जा रहे थे। इनायतनगर थाना क्षेत्र के महेश तिवारी का पुरवा गांव के पास पहुचे ही थे की गाड़ी का संतुलन विगड़ गया और सड़क के पास रखा ईट के ढेर से टकरा कर पलट गयी। घटना से सुनील कुमार यादव की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि विकास और खुशीराम गम्भीर रूप से घायल हो गए । घटना की सूचना मिलते ही इनायतनगर कोतवाल सुरेश पांडेय अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर घायलों को तत्काल चिकित्सालय भेजवाया और परिवारी जनो को सूचना देने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दुर्घटना में बाइक सवार दो छात्र घायल
रूदौली। बाइक से विद्यालय जा रहे दो छात्रों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी ।हादसे में दोनों छात्र बुरी तरह घायल हो गए ।घटना की जानकारी होने पर पहुची इलाकाई पुलिस ने घायल छात्रों को इलाज हेतु सीएचसी भेजवाया जहाँ हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया। हादसा कोतवाली रूदौली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भेलसर गांव के पास का है जहां सुबह लगभग साढ़े सात बजे अपनी बाइक से विद्यालय जा रहे छात्र जैसे ही रोड पर आए तभी अयोध्या की ओर से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी ।हादसे में मोहम्मद कैफ पुत्र मुईन निवासी भेलसर व एक जीशान नाम का लड़का जो कैफ का रिश्तेदार है घायल हो गया।चैकी प्रभारी भेलसर निर्मल सिंह ने बताया कि टक्कर मारकर वाहन को चालक लेकर फरार हो गया और बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है अभी किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।