स्प्लेंडर बाइक ने पूरे किये 25 साल
अयोध्या। चन्द्रा ऑटो मोबाइल सिविल लाइन शोरूम में स्पेलेण्डर प्लस बाइक के 25 साल पूरा होने पर स्प्लेंडर प्लस स्पेशल एडीशन माॅडल का अनावरण सिविल लाइन चौकी प्रभारी संजीव प्रकाश सिंह ने किया। इस मौके पर चन्द्रा ऑटो मोबाइल्स के डायरेक्टर चन्द्र प्रकाश गुप्ता व तरूण मित्तल में केक काटा और मौजूद ग्राहकों में मिष्ठान का वितरण किया।
इस अवसर पर हीरो मोटो कार्प ग्राहकों के लिए 10 ग्राम व एक ग्राम सोने के सिक्के नई बाइक खरीद पर वितरित किये गये। पहला बम्पर इनाम 10 ग्राम सोने का सिक्का कुसुम कुमारी निवासी ग्राम समंदा गोसाईगंज को दिया गया। करीब 50 ग्राहकों को एक ग्राम सोने का सिक्का वितरित किया गया। यह योजना 31 मई तक चलेगी। इसके अलावां प्रत्येक बाइक व स्कूटर की खरीद पर इस योजना के तहत हेलमेट मुफ्त दिया जायेगा।