in ,

डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, तीन की मौत, एक गंभीर

-बिहार से नई दिल्ली जा रहा था परिवार, रौजागांव चीनी मिल के पास हुआ हादसा

अयोध्या। सोमवार की सुबह लगभग 5 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। बाइक सवार को बचाने में एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में पति-पत्नी समेत तीन की लागों मौत हो गई, जबकि 30 साल के बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसा कोतवाली रुदौली क्षेत्र के रौजागांव चीनी मिल के पास हाईवे पर हुआ। प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि नई दिल्ली के उत्तम नगर निवासी रामप्रीति मेहता अपने परिवार के साथ बिहार गए थे। वहां उनका पैतृक घर बताया जा रहा है। रविवार रात वह वापस नई दिल्ली अपनी कार से जा रहे थे। घटना के वक्त खुद रामप्रीति मेहता कार चला रहे थे।

अयोध्या की तरफ से लखनऊ जा रही कार अचानक रौजागांव ओवरब्रिज के पास पहुंचते ही एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गई। घटना में कार पलट गई। कार में सवार 4 लोगों में से रामप्रीति मेहता (45), राम दुलारी (43), व राम लखन (41) की मौत हो गई, जबकि जबकि मृतक रामप्रीति का पुत्र अमित (30) गंभीर रूप से चोटिल है। अमित के मुताबिक, बिहार से अयोध्या तक वह खुद कार चलाकर आया। रौनाही टोल प्लाजा के पास उसको झपकी आने लगी तो कार उसके पिता चलाने लगे।

इसे भी पढ़े  जन फरियाद सुनने के दौरान दरोगा को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का किया निरीक्षण

अपर मुख्य सचिव ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण